रोकें बालों का झड़ना 5 रुपए से कम में ही



दो चम्मच प्याज के रस में दही और नींबू मिलाकर मसाज करे, इससे बाल मजबूत औऱ शाइनी बनेंगे

बालों का झड़ना कम करना हो, बालों को खूबसूरत बनाना हो, बालों को हेल्दी बनाना हो या बालों को घना बनाने हो। इन तमाम चीजों पर हम हर महीने हजारों खर्च करते हैं। लेकिन थोड़ी सी समझदारी दिखाए तो ये काम बहुत कम पैसे में और बगैर कही गए हो जाएंगे। इनके लिए आपको अपनाने होंगे ये घरेलू उपाय।
- दो चम्मच मेथी को रात में पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इसे बालों में लगा ले। इससे बाल घने, मजबूत और मुलायम बनेंगे।
- आलू को काटकर रस निकाल लें। इसे बालों के जड़ों में लगाए। इससे बालों का सूखापन कम होगा औऱ इनमें मजबूती आएगी।
- दो चम्मच प्याज के रस में दही और नींबू मिलाकर मसाज करे। इससे बाल मजबूत औऱ शाइनी बनेंगे।
- एलोवेरा जेल लगाने से बालों को डैंड्रफ से छूटकारा मिलेगा और हेयर फॉल की समस्या भी दूर होगी।
- रोज नींबू के रस को बालों में लगाए। हेयर फॉल की समस्या से निजात मिलेगी।
- रोज दो चम्मच गाजर का रस बालों में लगाए। इस से बाल शाइनी बनेंगे और उनमें मजबूती आएगी।
- दो चम्मच लहसुन का रस बालों के जड़ों में लगाए। इसे लगाने के आधे घंटे बाद धो ले। इससे डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्या से निजात मिलेगी।
- दो चम्मच खीरे के पेस्ट को बालों में लगाएं। इससे बाल बढेंगे और शाइनी होंगे।
- हरे धनिया का पेस्ट बालों में लगाएं। इससे बाल काले और मजबूत बनेंगे।
- चुकन्दर और तिल के तेल को बालों में लगाने से बालों को हर प्रकार का फायदा होता है। यानी बाल मजबूत, घने, काले औऱ शाइनी होते हैं। साथ ही साथ बाल तेजी से बढ़ते भी हैं।
- एक-एक चम्मच कढ़ी पत्ता और दही मिक्स कर के लगाने से बाल काले, घने और मजबूत बनेंगे।
- टमाटर, आलू और शहद के एक-एक चम्चम रस को बालों में लगाने से हेयर फॉ़ल की समस्या दूर हो जाती है।
- तीन से चार चम्मच ऑलिव ऑयल को गुनगुना कर के बालों पर लगाएं। इससे बाल बेहद मुलायम बनेंगे।
- दो चम्चम दूध और दो चममच शहद बालों पर लगाए। लगाने के आधे घंटे बाद धो ले। इससे बाल घने, काले औऱ मुलायम हो जाएंगे।
- दो चम्मच प्याज के रस में अंडे की सफेदी मिलाकर लगाएं। इससे बाल तेजी से ग्रोथ करेंगे।