एक चुटकी नमक से कैसे करे घर की सफाई दिवाली में

घर की सफाई के लिए नमक के उपयोग 



नमक एक ऐसी चीज है जो हर घर में सबसे ज्यादा खाई जाती है। मगर क्या आप जानती हैं कि नमक से हम घर की कितनी सारी चीजे साफ और चमका सकते है?


नमक एक ऐसी चीज है जो हर घर में सबसे ज्यादा खाई जाती है। मगर क्या आप जानती हैं कि नमक से हम घर की कितनी सारी चीजे साफ और चमका सकते है? आप नमक के पानी का घोल बना कर उसमें सब्जियों को डुबो सकती हैं, जिससे उसमें छिपे कीट बाहर निकल कर आ जाएंगें। घर का नमक बड़े ही काम की चीज है। आज हम आपको बताएंगे कि नमक से हम कैसे अपने कपड़ों तथा बरतनों को चमका सकते हैं। तो चलिए जानते हैं नमक के कुछ जोरदार प्रयोग।

  1. जींस धोन के लिए वॉशिंग मशीन में डिटर्जेंट के साथ एक कप नमक डालें। दस मिनट तक के लिए जींस धोएं। जींस की पुरानी चमक लौट आएगी।
  2. किचन का सिंक बहुत ज्यादा गंदा और ऑयली है तो उसे गर्म पानी में नमक मिलाकर साफ करें। सिंक फिर से चमक जाएगी।
  3. यदि हाथों से प्याज और लहसुन की गंध नहीं जा रही है तो सिरके और नमक को मिलाकर हाथ पर मसलें। बदबू चली जाएगी।
  4. नमक के पानी के घोल में चांदी के बर्तन या गहने भिगोकर रख दें। कुछ मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें। फिर से पुरानी चमक लौट आएगी।
  5. ओवन यदि बहुत ज्यादा ऑयली हो गया है तो इसे नमक के पानी से साफ करें। नमक का पानी डाल कपड़े से ओवन को रगडें।
  6. यदि कपड़ों और दरी पर वाइन या दाग लग गया है तो इसे नमक के पानी से साफ करें। कुछ मिनट में दाग गायब हो जाएंगे।
  7. कांच के गिलास को साफ करने के लिए नमक के पानी के घोल में 10 मिनट तक डुबोकर रखें। फिर उन्हें नींबू और साफ पानी से धो लें। गिलास चमक जाएंगे।
  8. कपड़े प्रेस करने वाली आयरन में यदि जंग लग गई है तो उसे नमक से साफ कर लें। जंग दूर हो जाएगी।