खुद को रोजाना दें बस 10 मिनट, दूर हो जाएंगे पिंपल्स
धूल, मिट्टी, पॉल्यूशन के साइड इफैक्ट हमारी स्किन को खराब करते हैं। ऐसे में पिंपल्स की प्रॉब्लम कॉमन हो गई है। इसके अलावा उम्र के साथ बॉडी में होने वाले बदलाव, ऑयली स्किन और अनहेल्दी डाइट आदि भी इस प्रॉब्लम की वजह बनते हैं। पिंपल्स में दर्द तो होता है ही, पर ठीक होने के बाद भी कई बार ये अक्सर अपना निशान छोड़ जाते हैं। हममे से ज्यादातर लोग पिंपल्स दूर करने के लिए महंगे स्किन प्रोडक्ट्स यूज करने को तैयार रहते हैं, लेकिन इनका भी कोई खास फायदा नहीं होता। जबकि कुछ आसान घरेलू नुस्खे इस प्रॉब्लम को खत्म कर सकते हैं। स्किन और ब्यूटी एक्सपर्ट कांता सूदबता रही हैं। ऐसे ही कुछ आसान तरीकों के बारे में....
ध्यान दें- अपनी सहूलियत के हिसाब से आप इनमें से कोई भी उपाय आजमा सकते हैं। लेकिन इन्हें ट्राई करने से पहले क्लेंजर से चेहरा अच्छी तरह साफ जरूर कर लें, तभी ज्यादा फायदा मिलेगा।
- केले के छिलके के अंदुरुनी भाग से हल्के हल्के चेहरे की 10 मिनट मसाज करे
- एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और तीन चम्मच पानी मिलाये। कोटल बॉल से इसे पिम्पल्स पर लगाए। 10 मिनट के बाद चेहरा धो ले
- दालचीनी और शहद : 2 चम्मच शहद में एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाये। इसे चेहरे पर लगाए 10 मिनट बाद धो ले
- दही और शहद : 1 चम्मच शहद में आधा चम्मच दही मिलाये। कॉटन बॉल के जरिये इसे पिम्पल्स पर लगाए। 10 मिनट बाद धो ले
- पपीता : जरा से पपीते के पेस्ट को चेहरे पर लगाए। पिम्पल्स वाली जगह पर थोड़ी मोटी लेयर लगाए। 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो ले
- एलोवेरा : एलोवेरा जैल पिम्पल्स पर लगाए। 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो ले
- बेकिंग सोडा : बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर पेस्ट बनाये। चेहरे पर लगाकर बाद में धो ले
- निम्बू का रस : कोटल बॉल के जरिये निम्बू के रस को चेहरे पर लगाए
- गर्म पानी की भाप : पानी को गर्म करके चेहरे को भाप दे। 5 मिनट बाद टॉवल से हलके हाथों से चेहरा पूछ ले इससे स्किन के पोर्स खुलेंगे और पिम्पल्स की प्रॉब्लम दूर होगी
- लहसुन और लौंग : आधा चम्मच लहसुन के रस में 2 लौंग का पाउडर मिलाये इसे पिम्पल पर लगाए और बाद में धो ले
Pimpals Solutions from home
Pimpal dur karne ke upay
Pimpal dur karne ke upay
If you like our post then you can share on social sites.